बरेली, दिसम्बर 30 -- बरेली मंडल के चारों जिलों में 24 जनवरी से एक फरवरी तक होगी इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा, बरेली में 42,158 परीक्षार्थी हैं पंजीकृत हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा (आंतरिक मूल्यांकन) के अंक 10 से 26 जनवरी तक बोर्ड की वेबसाइट पर किए जाएंगे अपडेट बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी बोर्ड की वर्ष 2026 की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय ने शुरू कर दी है। जनवरी के प्रथम सप्ताह के बाद से बरेली समेत सभी नौ जिलों की परीक्षा सामग्री भेजने की तैयारी है। बोर्ड की लिखित परीक्षाओं की तरह ही सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में यह परीक्षाएं भी कराई जाएंगी। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पहले ही जारी कर दी है। पहले चरण में 24 जनवरी से एक फरवरी तक बरेली मंडल की प्रयो...