भागलपुर, दिसम्बर 14 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिला परिषद के अध्यक्ष का चुनाव जनवरी के पहले सप्ताह में संभावित है। राज्य निर्वाचन आयोग से सोमवार को तारीख निर्धारित होने की संभावना है। आयोग ने पहले 29 दिसंबर को चुनाव कराने की तारीख निर्धारित की थी। लेकिन भागलपुर के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 29 दिसंबर को दूसरी व्यस्तता का हवाला देते हुए तारीख आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था। हालांकि जिला प्रशासन को आयोग से अब तक इस संबंध में कोई निर्देश आदि नहीं आया है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी (डीपीआरओ) विकास कुमार ने बताया कि आयोग से नई तारीख को लेकर कोई पत्र नहीं आया है। अभी हमलोगों की तैयारी पूर्व निर्धारित तारीख 29 दिसंबर को ही ध्यान में रखकर की जा रही है। इस बीच प्रभारी अध्यक्ष (मूल पद उपाध्यक्ष) प्रणव कुमार ने चैंबर...