देवरिया, जनवरी 1 -- देवरिया, निज संवाददाता जिले में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के विद्यार्थियों का प्री- बोर्ड लिखित परीक्षा वर्ष 2026 के जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। इसको लेकर सभी विद्यालयों में तैयारियां की जा रही है। आयोजित होने वाले इस प्री- बोर्ड के परीक्षा का प्रश्नपत्र प्रारूप, अंक विभाजन और समय- सीमा बोर्ड की मुख्य परीक्षा के समान ही होंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देशों के अनुसार हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के विद्यार्थियों का वर्ष 2026 की प्री- बोर्ड परीक्षाएं पूरी तरह बोर्ड परीक्षा के अनुरूप ही आयोजित किया जाएगा। परीक्षा को लेकर विद्यालयों में तैयारी की जा रही है। प्री- बोर्ड परीक्षा के लिए वर्ष 2025 के रिजर्व(प्रयोग न होने वाले) प्रश्नपत्रों का उपयोग किया जाएगा, इन प्रश्नपत्रों को परीक्षा के लिए विद्यालयों को उप...