जमशेदपुर, फरवरी 1 -- तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। 31 जनवरी को न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री तक पहुंच गया, जो जनवरी में सबसे ज्यादा रहा। दिन में अच्छी धूप भी रही। अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री रहा, जो गुरुवार को भी था। बादल होने के कारण अन्य दिनों से तापमान कुछ अधिक रहा। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले कुछ दिनों भी बादल छाए रहेंगे, जिसके कारण तापमान में कोई खास कमी नहीं आने वाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...