जमशेदपुर, जनवरी 21 -- जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों को समय पर राशन उपलब्ध कराने एवं बकाया कमीशन के भुगतान की मांग को लेकर फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के बैनर तले दुकानदारों ने उपायुक्त कार्यालय के सामने मंगलवार को प्रदर्शन किया। एसोसिएशन का आरोप है कि एफसीआई से समय पर एसएफसी के ट्रांसपोर्टर को राशन नहीं मिल रहा, जिससे जिले के कई प्रखंडों में जनवरी का खाद्यान्न अबतक डीएसडी के माध्यम से जनवितरण प्रणाली दुकानों तक नहीं पहुंच सका है। इससे लाभुकों में राशन का वितरण प्रभावित हो रहा है। डीलरों ने बताया कि बर्मामाइंस एवं चाकुलिया के बजाय वर्तमान में गम्हरिया व चांडिल एफसीआई से खाद्यान्न दिया जा रहा है। दूरी बढ़ने और अव्यवस्था के कारण जिले को राशन आपूर्ति बाधित है। एसोसिएशन के अनुसार, जिले के कई प्रखंडों में अग...