नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- महिंद्रा ने अपनी नंबर-1 स्कॉर्पियो SUV को इस महीने ईयरएंड डिस्काउंट के साथ 1 लाख रुपए से ज्यादा सस्ता कर दिया है। दरअसल, दिसंबर में इस कार को खरीदने पर ग्राहकों को पूरे 1.20 लाख रुपए तक का फायदा मिलेगा। ये कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। जनवरी से अक्टूबर 2025 के 10 महीने के दौरान ये कंपनी के लिए नंबर-1 मॉडल बनकर सामने आई है। भारतीय बाजार में इस SUV को दो वैरिएंट स्कॉर्पियो एन और क्लासिक में बेचा जाता है। स्कॉर्पियो क्लासिक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12,97,700 रुपए और स्कॉर्पियो एन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13,20,200 रुपए है। चलिए इसके डिस्काउंट की डिटेल को देखते हैं।महिंद्रा स्कॉर्पियो N के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस महिंद्रा स्कॉर्पियो N में थार और XUV700 का इंजन मिल सकता है। यह 2.0-लीटर चार-सिलेंडर mSta...