धनबाद, जनवरी 13 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जनवरी महीने के अंत से वैवाहिक लग्न शुरू होनेवाले हैं। पूरे फरवरी माह में कई शुभ मुहूर्त हैं। वैवाहिक समारोह के साथ-साथ मुंडन, गृह प्रवेश, उपनयन जैसे आयोजन भी शुरू होंगे। शुभ कार्य शुरू होने के साथ ट्रेनों में भीड़ बढ़नी लाजिमी है। लोगों ने पूरे फरवरी माह दूसरे राज्यों से धनबाद आने वाली ट्रेनों में बुकिंग करा रखी है। फरवरी के अंतिम सप्ताह से ट्रेनों पर होली का भी दबाव साफ देखा जा रहा है। लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनों में पूरे फरवरी नोरूम है। ऐसे में चाह कर भी यात्री कहीं आने-जाने के लिए बुकिंग नहीं करा पा रहे हैं। चार मार्च यानी होली के दिन को छोड़ दें तो बाकी किसी भी दिन किसी ट्रेन में जगह खाली नहीं मिल रही है। सबसे ज्यादा भीड़ गुजरात से धनबाद आने वाली ट्रेनों में है। लाइन खुलते ही इन ट्रेनों में ...