गाज़ियाबाद, अक्टूबर 29 -- गाजियाबाद। सिहानी गेट थानाक्षेत्र में जनरेटर बेचने का सौदा कर महिला कारोबारी से पांच लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने तीन लोगों पर धोखाधड़ी कर रकम हड़पने करने का आरोप लगाते हुए पुलिस उपायुक्त को शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। पटेलनगर-दो स्थित गुप्ता जनरेटर एंड ट्रेडिंग कंपनी की प्रोप्राइटर नीलम गुप्ता का कहनौ है कि उनके परिचित सुबोध खोसला ने दीपा सराय संभल स्थित मैसर्स जे.के. स्टील के मालिक कमल फहीम से मिलवाया था। कमल अपने दो साथियों सत्य प्रकाश और नवी हसन के साथ जून 2023 में उनके कार्यालय पहुंचा और साढ़े 12 सौ केवीए का जनरेटर बेचने का प्रस्ताव दिया। इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये तय हुई थी। नीलम गुप्ता के मुताबिक आरोपियों ने जनरेटर की फोटो दिखाकर भरोसा जीत ...