गोपालगंज, नवम्बर 3 -- आदमापुर पंचायत अंतर्गत पोखरीपुर गांव की घटना,सोमवार को था तिलक युवक की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदली, घर में मचा कोहराम मांझागढ़, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के आदमापुर पंचायत अंतर्गत पोखरीपुर गांव में सोमवार को जनरेटर बंद करने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक अमित कुमार का सोमवार को तिलक कार्यक्रम था। घर पर तिलक की तैयारियां जोरों पर थीं और साथ ही अष्टयाम का आयोजन भी चल रहा था। इसी दौरान सुबह में अमित ट्रैक्टर में लगे जनरेटर को बंद करने गया। इस दौरान उसे करंट लग गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।युवक की मौत की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। मृतक त...