रामपुर, सितम्बर 7 -- रामपुर। ढकिया क्षेत्र में चल रहे बाबा ब्रह्मचारी मेले में शनिवार रात जनरेटर की लाइन ठीक करते समय मजदूर के हाथ का कड़ा दूसरी लाइन से टकरा गया और करंट की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे से मेले में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों में कोहराम है। ढकिया चौकी क्षेत्र के गांव मधुकर में बाबा ब्रह्मचारी मेले का आयोजन हो रहा है। मेले की बिजली व्यवस्था ठेके पर स्थानीय व्यक्ति के पास थी। दिवियापुर गांव निवासी चंद्रभान (20) ठेकेदार के अधीन दिहाड़ी मजदूरी करता था। शनिवार रात मीना बाजार की सप्लाई खराब हो गई। मंच से ठेकेदार को बुलाया गया तो चंद्रभान बिजली सुधारने पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लाइन दुरुस्त करते समय उसके हाथ का कड़ा जेनरेटर की दूसरी लाइ...