मुरादाबाद, फरवरी 7 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिरसामडुराहट दोराहा पर मजार की दुकानों में सीकमपुर मिलक निवासी हाजी फुर्सत अली की पुराने जनरेटर बेचने की दुकान है। दुकान के बाहर जनरेटर रोड के किनारे खड़े रहते हैं। बीती रात्रि अज्ञात चोर जनरेटर को बाइक में बांधकर ले जाने की कोशिश कर रहा था तभी गश्त पर पुलिस के आने पर चोर बाइक व मोबाइल छोड़कर भाग गए। चौकी इंचार्ज पंकज राठी ने बताया कि जनरेटर मलिक को एसआई योगेश शुक्ला ने सूचना दी। जिस पर जनरेटर स्वामी के होश उड़ गए। पुलिस ने चोर की बाइक जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...