कटिहार, फरवरी 16 -- कटिहार, एक संवाददाता लाख प्रयास के बाद सदर अस्पताल में जनरेटर नहीं मिल पाया। जनरेटर के अभाव में बिजली कट होने से रोगियों को इलाज कराने और चिकित्सकों को इलाज करने में काफी परेशानी हो रही है। सबसे अधिक परेशान जांच करने वाले लैब टैक्निशियन को हो रहा है। एक्स-रे जांच और पैथोलॉजिकल जांच का कार्य बिजली कट रहने से बाधित हो जाता है। इससे रोगियों को जांच के लिए घंटो अस्पताल में समय गुजारना पड़ता है। वहीं जांच रिपोर्ट समय पर नहीं मिलने पर चिकित्सक भी रोगियों को समुचित दवा नहीं लिख पाते हैं। इससे रोगियों का इलाज समय पर शुरू नहीं होने से रोगियों का रोग बढ़ता जाता है। या फिर रोगियों को जांच रिपोर्ट आने तक या तो दवा नहीं मिलता है या फिर दवा खाते रहने और जांच रिपोर्ट आने का इंतजार करना पड़ता है। मोबाइल के टॉर्च की रोशनी से इलाज की होती ...