पीलीभीत, दिसम्बर 21 -- पूरनपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव कढेरचौरा के रहने वाले मोहित पुत्र मदनलाल डीजे संचालक हैं। शुक्रवार को वह पड़ोस के गांव पड़रिया में फकीरे पुत्र सकराम के घर नामकरण संस्कार में डीजे बजा रहे थे। इस दौरान वहां गांव का ही बब्लू यादव शराब के नशे में धुत होकर पहुंच गया और डीजे के जनरेटर की रेस कम करने की बात कहने लगा। मोहित ने उसे मना किया। जिस पर बब्लू गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा। उसने लोहे की राड से मोहित पर हमला कर दिया। बचाने आई कुसुम देवी पत्नी फकीरे लाल के साथ भी उसने मारपीट की। उसके बाद तमंचा लहराते हुए भाग गया। पुलिस ने बब्लू के खिलाफ रिपेार्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...