चाईबासा, दिसम्बर 3 -- चाईबासा, संवाददाता। पुलिस ने 161 पुड़िया ब्राउन शुगर सिद्धेश्वर मंदिर के पास एक जनरल स्टोर से बरामद किया है। जनरल स्टोर के संचालक संगीता तिवारी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मंगलवार को एसडीपीओ बहामन टूटी ने पत्रकारों को बताया गया चाईबासा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में सोमवार को पुलिस अधीक्षक चाईबासा को सदर थाना, चाईबासा क्षेत्र अंतर्गत किसी महिला द्वारा अवैध ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर चाईबासा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। गठित छापेमारी दल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सदर थाना क्षेत्र में सिद्धेश्वर मंदिर के पास एक जेनरल स्टोर दुकान में छापामारी कर बड़ा...