कुशीनगर, फरवरी 24 -- कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के सपहां में सखवनिया रोड स्थित जनरल स्टोर की दुकान में शराब बेचने का वीडियो वायरल होने लगा। पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। इनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की है। सपहां चौराहे पर एक जनरल स्टोर की दुकान में शराब बेचने का वीडियो शनिवार की रात वायरल होने लगा। स्थानीय पुलिस ने इसे संज्ञान लेते हुए जनरल स्टोर के मालिक विल्लू सहित दो व्यक्तियों को पकड़कर थाने ले आयी। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज कर लिया। कसया थाने के एसओ ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि पान की दुकान में शराब बेचने के मामले में दो व्यक्तियों पर आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...