मुरादाबाद, जुलाई 15 -- मझोला थाना क्षेत्र में सोमवार रात चोरों ने जनरल स्टोर का शटर तोड़कर नकदी अैर हजारों रुपये का सामान पार कर दिया। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू कर दी है। मझोला चौराहा निवासी शेखर अपने मकान के अगले हिस्से में कुमार जनरल स्टोर नाम से दुकान चलाते हैं। शेखर के अनुसार सोमवार रात करीब 11 बजे वह दुकान बंद करके अपने घर में चले गए थे। देर रात चोरों ने उनकी दुकान का शटर तोड़कर चोरी कर ली। अगले दिन सुबह जब दुकान खोने पहुंचे तो शटर टूटा मिला और दुकान के अंदर सामान बिखरा था। शेखर के अनुसार चोर दुकान से 10-12 हजार रुपये की नकदी और कुछ कीमती सामान चोरी कर ले गए। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया है। पीड़ित दुकानदार शेखर के अनुसार सीसीटीवी में एक संदिग्ध युवक शटर उठा...