हाथरस, नवम्बर 22 -- जनरल स्टोर का ताला तोड़ कर नगदी व सामान पा कर ले गए चोर - कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला विष्णूपुरी स्थित जनरल स्टोर को चोरों ने बनाया निशाना - सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस चोरी के मामले की कर रही जांच हाथरस, संवाददाता। शहर के मोहल्ला विष्णूपुरी स्थित एक जनरल स्टोर व उसके गोदाम का चोरों ने निशाना बनाया। यहां से चोर ताला तोड़ कर नगदी व स्टोर का सामान पार कर ले गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। नवीन वर्मा की कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र स्थित विष्णुपुरी में जनरल स्टोर की दुकान हैं। पास में ही गोदाम भी है। चोरों ने 21 नवंबर की रात को दुकान व गोदाम के ताले तोड़ लिए। नवीन वर्मा ने बताया कि वह 21 नवंबर को जब वह अपनी दुकान पर पहुंचे, तो दुकान और पास के गोदाम के ताले टूटे हुए मिले। चोरों ...