बागेश्वर, जनवरी 28 -- जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मंगलवार सुबह जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था सही नहीं पाए जाने एवं जनरल वार्ड में गंदी चादरे बिछी होने पर डीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने सीएमएस को कड़ी फटकार लगाई। बैड के ऊपर बिछी चादरों को कलर कोडिंग के आधार पर तत्काल बदलने व अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। डीएम सुबह साढ़े नौ बजे जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने पर्ची काउंटर, हड्डी रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, सर्जन कक्ष, नेत्र परीक्षण कक्ष, दवा वितरण कक्ष, महिला ओपीडी कक्ष जनरल महिला व पुरुष वार्ड आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश सीएमएस को दिए। ...