जमशेदपुर, फरवरी 20 -- कुंभ के श्रद्धालुओं की भीड़ से बुधवार को टाटानगर स्टेशन पर जम्मू एक्सप्रेस में स्लीपर और जनरल बोगियों में खचाखच भीड़ रही। चार सौ से ज्यादा यात्री जनरल टिकट लेकर स्लीपर कोच में सवार हो गए, जबकि थर्ड एसी व इकोनॉमी कोच में शौचालय के पास दर्जनों यात्री बैठे थे। रेलकर्मियों और आरपीएफ जवानों ने किसी को आरक्षित श्रेणी के कोच से नहीं उतारा, क्योंकि हंगामे का डर था। दोपहर दो बजे से स्टेशन पर रेलवे समेत पुलिस एवं प्रशासन की टीम सक्रिय थी, ताकि अफरातफरी न हो। श्रद्धालुओं समेत ट्रेन के अन्य यात्रियों को स्टेशन के इन गेट से टिकट जांच कर कतार से प्लेटफॉर्म पर भेजकर कोच में चढ़ाया गया। इसके बावजूद लोग सीट की तलाश में एक से दूसरे कोच में दौड़ रहे थे। जम्मूतवी एक्सप्रेस के समय टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर सिर्फ कुंभ के श्र...