शाहजहांपुर, जून 9 -- शाहजहांपुर। स्टेशन पर जनरल कोच में चढ़ने और उतरने को लेकर हो रहे विवाद को देखते हुए आरपीएफ ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव के निर्देश पर अब हर ट्रेन के जनरल कोच के पास कांस्टेबलों की ड्यूटी लगाई गई है। कई महीनों से प्लेटफॉर्म पर इसको लेकर मारपीट की घटनाएं हो रही थीं। हाल में ही एक ट्रेन में चढ़ने-उतरने के दौरान जूते-चप्पल तक चल गए थे। 'हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद आरपीएफ हरकत में आई। रविवार को राज्यरानी और त्रिवेणी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में भीड़ को लाइन से कोच में बैठाकर रवाना किया गया। इंस्पेक्टर ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। ट्रेन रुकते समय अफरातफरी से लोग प्लेटफॉर्म से गिरते हैं, जिससे हादसे का खतरा बढ़ जाता है। गिरते यात्री को खींचकर बचाई जान शाहजहांपुर। रविवार ...