प्रयागराज, जून 7 -- उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी पहल की है। अब यात्रियों को खाने-पीने की वस्तुओं के लिए प्लेटफॉर्म पर भटकना नहीं पड़ेगा। मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था की जा रही है ताकि जनरल कोच के यात्रियों को तुरंत सुविधा मिल सके। सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने बताया कि अब फूड स्टॉल प्लेटफॉर्म पर वहीं लगाए जाएंगे, जहां जनरल बोगियां रुकती हैं। इससे यात्री ट्रेन से उतरते ही खाने-पीने का सामान आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक फूड स्टॉल प्लेटफॉर्म के मध्य भाग या मुख्य स्थानों पर ही होते थे, जिससे जनरल कोच के यात्रियों को वहां तक पहुंचने में कठिनाई होती थी। अब यह नई व्यवस्था उनके लिए राहत लेकर आएगी। इन नए स्टॉलों पर सस्ते दरों पर भोजन, नाश्...