मुंगेर, नवम्बर 12 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। मंगलवार को बिहार चुनाव का अंतिम चरण का मतदान के बाद प्रवासियों का दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता लौटने की जद्दोजहद शुरू हो गयी है। खासकर, भागलपुर से किऊल की ओर जाने वाली अधिकांशत: लंबी दूरी की ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है। आज भी अत्याधिक प्रवासियों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इधर, मंगलवार को भागलपुर से आनंदविहार चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों में से एक विक्रमशिला एक्सप्रेस में प्रवासियों की भीड़ देखी गयी। ट्रेन नित्यदिन की तरह जमालपुर के प्लेटफार्म संख्या दो पर आयी। ट्रेन रुकते ही यात्री अपनी कोच की ओर बढ़ चले। कोच में प्रवेश को लेकर मारामारी की स्थिति बनी रही। हालांकि आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव नयन और उनकी टीम सीटी बजाकर यात्रियों को कोच में प्रवेश कराने की कोशिश में जुटी दिखी। वहीं एसएस दीपक कुमार ...