बरेली, जून 18 -- फोटो समाचार दीप 52 बरेली। जनरल इंश्योरेंस पेंशनर ऐसोसिएशन उत्तरी जोन की ओर से बुधवार को आमसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के महासचिव माथुर जयपुर से और संगठन के सचिव रजनीश पाण्डेय ने दिल्ली से विशेष रूप से मौजूद रहे। अध्यक्षता विजय मल्होत्रा ने की। महासचिव श्याम माथुर ने बताया कि संगठन ने मेडिक्लेम में प्रीमियम छूट, जीवन प्रमाण पत्र और ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान जैसी सुविधाएं दिलवाई हैं। उन्होंने पेंशन अपडेशन, फैमिली पेंशन अपडेशन 30 प्रतिशत तक बढ़ाने और 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों को अतिरिक्त लाभ और मेडिक्लेम पर लगने वाले 18 प्रतिशत जीएसटी को भी समाप्त करने की मांग की। इस दौरान अनिलकांत सक्सेना ने बरेली यूनिट की की उपलबि्धयों के बारे में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...