लखनऊ, अगस्त 11 -- लखनऊ से देवरिया जा रही जनरथ बस में अचानक धुआं निकलने लगा। यह देख कर यात्रियों में हड़कंप मच गया। सभी अपना सामान छोड़ कर बस से उतर कर भागे। हालांकि कुछ देर में मामला सामान्य हो गया। क्लेच प्लेट घिसने के कारण धुआं निकला था। इस घटना से पीड़ित एक बुजुर्ग यात्री का वीडियो यूपीएसआरटीसी के एक्स हैंडल पर एक अन्य यात्री ने पोस्ट किया है। पोस्ट किया गया वीडियो रक्षाबंधन के दिन का है। वीडियो में बुजुर्ग महिला यात्री बता रही है कि अवध बस डिपो से वह जनरथ बस में देवरिया जाने के लिए निकली। रास्ते में बस से अचानक धुआं निकलने लगा। यह देख कर बस में सवार सभी यात्री अपना सामान छोड़ कर जान बचा कर भागे। पूरी बस खाली हो गई। वह यह नहीं बता पा रही हैं कि यह घटना कहां की है। बताया कि कुछ देर में मामला सामान्य हो गया, सभी यात्रियों ने अपना सामान ल...