चित्रकूट, अप्रैल 29 -- राजापुर, संवाददाता। पहाड़ी थाना क्षेत्र के गेडुआ पुल के पास कर्वी से सवारियां लेकर लखनऊ जा रही जनरथ बस में डंफर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार दो मुसाफिर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में दाखिल कराया है। सोमवार को अपरान्ह करीब 4:30 बजे कर्वी से जनरथ बस सवारियां लेकर लखनऊ जा रही थी। गेड़ुआ पुल के पास तेज रफ्तार डंफर ने बस में टक्कर मार दी। जिसमें बस में सवार 45 वर्षीया लक्ष्मी पत्नी राधे निवासी रसूलपुर सोनी करारी जनपद कौशांबी व उसका भाई 20 वर्षीय अमित पुत्र रामऔतार घायल हो गए। दोनों भाई-बहन रसूलपुर जा रहे थे। हादसे के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। डंपर की टक्कर लगने से बस पलटते-पलटते बची। सूचना पाकर थानाध्यक्ष राजापुर प्रवीण सिंह व क्राइम इंस्पेक्...