प्रयागराज, जून 23 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज से लखनऊ जाने वाले यात्रियों की पहली पसंद अब जनरथ नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक शटल बसें बनती जा रही हैं। महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज को मिली 20 इलेक्ट्रिक अटल बसों में से कुछ बसों का संचालन फिलहाल लखनऊ रूट पर किया जा रहा है, जो यात्रियों को काफी पसंद आ रहा है। प्रयागराज रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार इन ई-शटल बसों में लगभग 60 प्रतिशत यात्री लखनऊ के लिए सफर कर रहे हैं। वहीं जनरथ सेवा की यात्रियों में कमी साफ देखी जा रही है। लखनऊ की एक ट्रिप में शटल बसें में 67 यात्री तो जनरथ में 51 यात्री औसत सफर कर रहे हैं। नई ई-बसें आधुनिक तकनीक से लैस हैं, प्रदूषण रहित हैं और इनका सफर आरामदायक है, यही वजह है कि यात्रियों का रुझान तेजी से इनकी ओर बढ़ा है। हालांकि, महाकुम्भ से पहले जिन धार्मिक स्थलों जैस...