धनबाद, जनवरी 31 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। जोहार झारखंड संकल्प अभियान के तहत गुरुवार को पार्टी कार्यालय रतनपुर में भाकपा माले का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। कन्वेंशन की शुरुआत महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुआ। मौके पर महाकुंभ में मारे गए श्रद्धालुओं के प्रति एक मिनट का मौन रखा गया। मुख्य वक्ता पोलिट ब्यूरो सदस्य पूर्व विधायक आनंद महतो, माले के प्रदेश सचिव मनोज भक्त, पोलिट ब्यूरो सदस्य हलधर महतो व युवा नेता जयजीत मुखर्जी ने सदस्यता अभियान के साथ-साथ सांगठनिक मजबूती पर जोर दिया। मौके पर सर्वसम्मति से स्थानीय जनमुद्दों को लेकर 20 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय का घेराव व नौ मार्च को प्रखंड सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में कृष्ण प्रसाद महतो, एसपी साहू, फटिक मंडल, लालमोहन महतो, जमशेद अंसारी, स...