गिरडीह, नवम्बर 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जनमुद्दों को लेकर भाकपा माले प्रखंड कमेटी और नगर कमेटी के द्वारा गुरूवार को सदर प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना से पूर्व भाकपा माले के नेता और कार्यकर्ता ने भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इसके बाद रैली की शक्ल में प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और विभिन्न मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया। धरना के बाद विभिन्न मांगों का एक ज्ञापन बीडीओ गणेश रजक को माले नेताओं ने दिया। धरन में माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि जल, जंगल और जमीन को बचाने की जरूरत है। भूमिहीनों को जमीन देने, जिले के तमाम फैक्ट्रियों में स्थानीय को 75% नौकरी देने, सीएनटी, एसपीटी एक्ट को लागू करने सहित अन्य जनमुद्दों को लेकर आवाज बुलंद किया। सिन्हा ने कहा कि अधिकारियों को भी लगातार फील्ड घूमने की जरूरत है। बिचौ...