मेरठ, नवम्बर 8 -- हस्तिनापुर। नगर स्थित राजकीय महाविद्यालय में वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी और वंदे मातरम गीत का सामूहिक गायन हुआ। कार्यक्रम का निर्देश करते हुए प्राचार्य प्रो. विनीता राठी ने कहा कि वंदे मातरम मात्र गीत ना होकर भारतीय जनमानस में प्राण फूंकने वाला एक मूल मंत्र है, जिसने सदियों तक भारतीय चेतना को एक नवीन जागृति प्रदान की। डॉ. मोनू सिंह ने कहा कि वंदे मातरम गीत की प्रेरणा बंगाल में मनाए जाने वाले दुर्गा पूजन से जुड़ी हुई है। उन्होंने वंदे मातरम गीत की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक तथा तत्कालीन परिस्थितियों को विस्तार से बताया। इस मौके पर डॉ. मनोज आर्य, डॉ. जितेंद्र बालियान, शालिनी सोनी, रेनू जैन, संजीव कुमार,, विजयवीर सिंह, मनोज आर्य आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...