देहरादून, जुलाई 31 -- जनमन अस्पताल ऋषिकेश को हाईटैक टीकाकरण कक्ष की सौगात मिली है। जिलाधिकारी सविन बसंल ने जून में उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया था। जिलाधिकारी ने टीकाकरण कक्ष में भारी भीड़ अव्यवस्था के चलते नाराजगी जाहिर की थी। इस दौरान जिला चिकित्सालय की तर्ज पर आधुनिक टीकाकरण कक्ष कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थे, जिसका कार्य पूर्ण हो गया है। अब चिकित्सालय के टीकाकरण कक्ष के विस्तारीकरण साथ ही बच्चों के अनुरूप साज-सज्जा कार्य किया जा रहा है। जिसमें महिलाओं बच्चों की बैठने की उचित व्यवस्था एवं एसी के साथ ही अलग पंजीकरण काउंटर बनाया गया है। वहीं चिकित्सालय जनमानस की सुविधा के दृष्टिगत दवाई वितरण काउंटर भी बढ़ाए गए हैं। उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश के टीकाकरण कक्ष का कार्यपूर्ण हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...