जामताड़ा, नवम्बर 16 -- जनमत को आकार देने, जागरूक समाज बनाने और शासन में जवाबदेही सुनिश्चित करने में प्रेस की भूमिका महत्वपूर्ण: डीडीसी जामताड़ा, प्रतिनिधि। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, यह नागरिकों की आंख और कान की तरह काम करती है। जनमत को आकार देने, जागरूक समाज बनाने और शासन में जवाबदेही सुनिश्चित करने में प्रेस महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उक्त बातें डीडीसी निरंजन कुमार ने रविवार को कही। मौका था जिला जनसंपर्क कार्यालय में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर डीडीसी निरंजन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित परिचर्चा का। इस वर्ष भारतीय प्रेस परिषद द्वारा बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण विषय निर्धारित की गई थी। डीडीसी ने कहा कि शासन प्रशासन में मीडिया की भूमिका अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है। कहा कि यह जनता के बीच में कड़ी क...