आगरा, जून 26 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य का दर्जा दिलाए जाने की मांग को लेकर जनमंच ने गुरुवार को दीवानी से शहीद स्मारक तक वाहन रैली निकाली। एमजी रोड होते हुए रैली संजय प्लेस पहुंची। वेस्ट यूपी हमारा के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। अगस्त में संसद का घेराव किया जाएगा। चक्का जाम की रणनीति तय करने को 30 जून को बैठक आहूत की गई है। जनमंच की ओर से कहा गया कि रैली में बड़ी संख्या में विभिन्न बार एसोसिएशनों ने शिरकत की। रैली में चौ. हरदयाल सिंह, अजय सिंह, वीरेंद्र फौजदार, राजीव सोनी, अर्जुन सिंह, संजीव अग्रवाल, हृदेश कुमार यादव, राकेश बघेल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...