जहानाबाद, दिसम्बर 4 -- जनजागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत लैंगिक हिंसा के उन्मूलन तथा बाल विवाह मुक्त अरवल के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए एलईडी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह एलईडी वाहन जिले के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर वीडियो, ऑडियो और दृश्य माध्यमों से आमजन को बाल विवाह, घरेलू एवं लैंगिक हिंसा के दुष्परिणामों, बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण से संबंधित महत्वपूर्ण संदेशों से अवगत कराएगा। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि बाल विवाह एवं लैंगिक हिंसा सामाजिक विकृतियों हैं, जिनका उन्मूलन जनभागीदारी के बिना संभव नहीं है। उन्हो...