मुजफ्फर नगर, जनवरी 29 -- बुधवार को नुमईश मैदान में हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि व अफसरों ने बाबुल की भूमिका निभाते हुए 930 बेटियों की शादी कराई है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए नुमाईश मैदान को भव्य मंडप के रूप में सजाया गया। शादी की शहनाई के साथ वैदिक मंत्र और कुरान की आयत से नुमाईश मैदान गूंज उठा। हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार 665 बेटियों की शादी कराई गई और मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार 265 बेटियों का निकाह कराया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने परिणय सूत्र में बंधे 930 नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। मेरठ रोड स्थित नुमाईश मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। नुमाईश मैदान ...