बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- जनप्रतिनिधि लोगों को टीकाकरण के लिए करें प्रेरित पूर्ण टीकाकरण बच्चों को बचाता है 12 तरह की बीमारियों से डीआईओ ने परवलपुर में जनप्रतिनिधियों को टीका की दी जानकारी फोटो : डीआईओ : परवलपुर अस्पताल में गुरुवार को टीकाकरण की जानकारी देते डीआईओ डॉ. राजेंद्र चौधरी व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जनप्रतिनिधि गांवों में अपने आसपास के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। पूर्ण टीकाकरण बच्चों को 12 तरह की गंभीर बीमारियों से बचाता है। परवलपुर अस्पताल में गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (डीआईओ) डॉ. राजेंद्र चौधरी ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को शत-प्रतिशत टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराना और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना था। उन्होंने कहाि क गर्भवती महिला...