मुजफ्फरपुर, फरवरी 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के जगन्नाथ पताही में गुरुवार को बुजुर्ग चुल्हाई ठाकुर ने एक जनप्रतिनिधि पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। पिटाई से वह जख्मी हो गए। स्थानीय चिकित्सक के पास उनका इलाज कराया गया। घटना को लेकर उन्होंने एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। पुलिस को दी जानकारी में बताया है कि आरोपित जनप्रतिनिधि उनको घर बनाने नहीं दे रहे हैं। वह धमकी भी दे रहे हैं। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...