सहरसा, मई 16 -- सोनवर्षा राज एक संवाददाता। बसनही थाना के सिरिस्ता के अंदर व थाना प्रागंण का दो वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक वीडियो थाना के अंदर सिरिस्ता का है तो दूसरा थाना प्रागंण का बताया जा रहा है।जो थाना में पदस्थापित एएसआई के द्वारा बनाए जाने की बात बताया जा रहा है।जबकि दूसरे वीडियो में बैठ मुशहरी पंचायत के मुखिया के साथ कडी नोकझोंक का है।हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो कि पुष्टि नहीं करता है। विभागीय नियमानुसार थाना के हाजत व सिरिस्ता का वीडियो बनाना गैर कानूनी है।लेकिन किसी मामले में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के करीब सात युवकों को गिरफ्तार कर थाना लाकर सिरिस्ता में बैठा कर रखा गया था।हिरासत में लिए गए सभी युवकों से नाम और गांव का नाम पूछने का वीडियो थाना के एक एसआई के द्व...