खगडि़या, जून 16 -- खगड़िया। नगर संवाददाता। पूर्व विधायक रणवीर यादव ने डीएम नवीन कुमार को पत्र भेजकर जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि को सरकार नियमानुकूल अधिकार सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने रविवार को भेजे पत्र में कहा कि सांसद, विधायक, विधान परिषद के प्रतिनिधि के तौर पर अधिकारी व इंजीनियरिंग विभाग के पदाधिकारी से पैसे की उगाही की जा रही है। सांसद और विधायक का प्रतिनिधि पद संवैधानिक या सरकार स्तर पर कोई वजूद नहंी है। ऐसे में प्रतिनिधि बोलकर विभिन्न विभागों से सरकारी कार्य के निरीक्षण, अनुश्रवण सर्वेक्षण व क्रियान्वयन के नाम पर शिकायत व स्थानांतरण की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि को मात्र अनुमंडलीय और प्रखंड स्तर के विभागीय अनुश्रवण की बैठक में भाग लेने के लिए जनप्रतिनिधि उस तिथि और बैठक के लिए नामित...