मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- कश्यप समाज के खाप चौधरी डाक्टर सोनू कश्यप ने किसान सम्मान समारोह में अपने समाज के एक जनप्रतिनिधि के अपमान पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। खाप चौधरी डाक्टर सोनू कश्यप का कहना है कि तहसील सभाकक्ष में आयोजित किसान सम्मान समारोह में उनके समाज के एक जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य प्रमोद कश्यप पर अगली पंक्ति में बैठे हुए थे। किसी अधिकारी के आने पर उन्हें वहां से उठाकर पीछे बैठा दिया। उन्होंने कहा कि कश्यप समाज 99 प्रतिशत भाजपा को वोट देता आ रहा है। उसके बावजूद मंच पर कश्यप समाज के जनप्रतिनिधि का अपमान किया गया। में भाजपा के शीर्ष नेताओं से पूछना चाहता क्या मंच पर जाति के हिसाब से सम्मान किया जाता है। वह तो एक जनप्रतिनिधि है यदि कश्यप समाज के किसी आम आदमी का अपमान किया, तो वह बर्दाश्त नही करेंगे।इस सम्बंध में पूर्व विधायक उ...