मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के एक गांव के जनप्रतिनिधि की बेटी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट डालकर अपने पिता से जान का खतरा बताया है। वीडियो में उसके साथ एक युवक भी है, जिसे वह अपना पति बता रही है। वीडियो में वह बता रही है कि दोनों शादी कर चुके हैं और पूरी तरह खुश हैं। आगे का जीवन पति के साथ व्यतीत करना चाहती है। वीडियो में वह कह रही है कि पिता ने पिस्टल दिखाकर उसे धमकी दी थी। उसे या उसके ससुराल वालों के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी पूरी जवाबदेही पिता की होगी। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में इसकी चर्चा है। जानकारी हो कि जनप्रतिनिधि की बेटी पिछले सप्ताह घर से लापता हो गई थी। परिजन का आरोप था कि गांव का एक युवक उसने बहलाकर अपने साथ ले गया था। जनप्रतिनिधि और उनके समर्थकों ने आरोपित युवक के ...