मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर थाने के एक गांव की जनप्रतिनिधि की पुत्री के प्रेम-प्रसंग में अपहरण के बाद गांव में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। आक्रोशित लोगों ने अपहरण के आरोपित के घर पर धावा बोल दिया। मारपीट में दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए। सूचना पर सदर के अलावा तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को स्थिति नियंत्रण में करने के लिए हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा। उपद्रवियों को पुलिस ने लाठी चटकाते हुए खदेड़ दिया। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में दोनों गुटों की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है। इसमें बताया गया है कि इलाके के एक जनप्रतिनिधि की नाबालिग पुत्री रविवार की देर रात घर से लापता हो गई। परिजन का आरोप है कि गांव के एक युवक ने प्रेम-प्रसंग में अपहरण किया है। सोमवार की सुबह जन...