मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना की एक पंचायत के जनप्रतिनिधि की गायब बेटी और कथित अपहर्ता युवक को पुलिस ने बेंगलुरू से बरामद कर लिया। दोनों एक होटल में ठहरे हुए थे। वैज्ञानिक जांच में पुलिस वहां पर पहुंची और उसे बरामद कर लिया। दोनों को लेकर आइओ थाने पर पहुंचे। थानेदार ने उससे पूछताछ की। इसकी जानकारी मिलने पर किशोरी के पिता भी सदर थाने पर पहुंच गए। आईओ के साथ थाने पर अपनी बेटी से बात करने का प्रयास किए, लेकिन उसने मना कर दिया। काफी देर तक पिता ने प्रयास किया। लेकिन बेटी बात करने को तैयार नहीं हुई। थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि दोनो को बेंगलुरू से बरामद किया गया है। बुधवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...