मोतिहारी, अगस्त 3 -- हरसिद्धि, निज संवाददाता। थाना परिसर में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि के साथ थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायत में हो रही आपराधिक गतिविधि पर लगाम लगाना है और सभी जगह शांति व्यवस्था कायम करना है। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, वार्ड पंच से उन्होंने अपील की कि आपके गांव में हो रही चोरी , शराब तस्करी ,गांजा तस्करी एवं आपराधिक गतिविधि पर नजर बनाए रखें । सभी जनप्रतिनिधि से उन्होंने कहा कि थाने में भूमि विवाद को लेकर एक माह में लगभग 200 से 300 आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। भूमि विवाद में ही सबसे ज्यादा मारपीट एवं गोलीबारी हो रही है। उन्होंने भूमि विवाद के निपटारा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि दूसरी जगह से आ...