मऊ, मार्च 7 -- मऊ। सांसद घोसी राजीव राय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को हुई। सांसद ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से संवाद कर समस्याओं से अवगत कराने के निर्देश दिए। वहीं जनप्रतिनिधियों से आम लोगों के बीच सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में सहयोग करने को कहा। कहा सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन एवं यातायात पुलिस कड़ा रुख अपनाएं। इसके अलावा नियमित वाहनों की चेकिंग की जाए, जिससे लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़े। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने इसके लिए निर्धारित मानकों से पूर्व में ही जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने तथा उनके प्रस्ताव को भी सम्मिलित करते हुए इस योजना के तहत सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिला विकास समन्व...