गोंडा, दिसम्बर 14 -- करनैलगंज, संवाददाता। विकास खंड हलधरमऊ की ग्राम पंचायत सोनवार के मजरे भैरवपुरवा में बदहाल सड़क को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए सड़क नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद ग्राम प्रधान और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि समस्या की अनदेखी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि भैरवपुरवा गांव का संपर्क मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है, जिससे आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग से भैरवपुरवा तक वर्ष 2017-18 में पूर्वांचल विकास निधि योजना के अंतर्गत तत्कालीन विधायक बावन सिंह द्वारा इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया गया था, लेकिन महज दो वर्षों में ही सड़क की हालत खराब हो गई। वर्तमान में कट स्टोन टूटकर गायब हो चुके हैं औ...