मिर्जापुर, जून 12 -- मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में यूपी बोर्ड की 2005 की हाईस्कूल एवं इंटर मिडिएट की परीक्षा जनपद स्तर के टाप टेंन के मेधावियों को सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप मेधावियों को नगर विधायक पंडित रत्नकर मिश्रा, मझवा विधायक सुचिष्मिता मौर्या, छानबे रिंकी कोल ने संयुक्त रूप से मेडल, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से छात्र छात्राओं बैंक खाते में 21-21 हजार रुपये कोषागार से डीबिटी भी किया गया। विधायकों के हाथों मेडल और प्रशस्ति पत्र पाते ही मरधवियों के चेहरे पर मुस्कान तैर गई। कार्यक्रम में 68वीं राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालीय ताइक्वाडो प्रतियोगिता में थर्डप्लेस लाने पर विंध्याचल स्थित विंध्य विद्यापीठ 10 के छात्र मृत्युंजय को...