किशनगंज, जून 1 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी कोचाधामन मुस्तफा जमाल अंसारी की अध्यक्षता में शनिवार को कोचाधामन मनरेगा भवन में योजना के बेहतर क्रियान्वयन को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के सभी 24 पंचायत के मुखिया मनरेगा के प्रखंड व पंचायत स्तरीय कर्मी व पदाधिकारियों ने शिरकत की । इस दौरान मनरेगा पीओ मुस्तफा जमाल अंसारी ने बैठक में उपस्थिति जनप्रतिनिधियों व कर्मियों से योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश देते हुए जनप्रतिनिधियों व कर्मियों को विभाग द्वारा जारी निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन मानक के अनुरूप तय समय हो इस पर सब को ध्यान देने की जरूरत है। वहीं जनप्रतिनिधियों ने योजनाओं की राशि के भुगतान सहित मारेगा योजना के क्रियान्वयन में आ रही कमियों से मनरेगा कार्यक्रम पदाधिक...