काशीपुर, सितम्बर 6 -- जसपुर। ब्लॉक प्रमुख अनूप कौर के पति तीरथ सिंह, जिला पंचायत सदस्य कामनी चौहान के पति सनी पधान ने हल्द्वानी में सांसद अजय भट्ट से मुलाकात कर उन्हें भगवान की प्रतिमा सौंपी। साथ ही क्षेत्र की विकास योजनाओं पर चर्चा की। सनी पधान ने हल्द्वानी से लौटकर बताया कि ब्लॉक प्रमुख अनूप कौर के पति तीरथ सिंह ने ब्लॉक के विकास कार्यो के लिए सांसद अजय भट्ट से सहयोग मांगा है। वहीं राज्य एवं केंद्र स्तर से योजनाओं के संचालन के लिए धनराशि आंवटित कराने की मांग की। सांसद अजय भट्ट ने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि तीरथ सिंह को भरपूर सहयोग करने का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...