चक्रधरपुर, दिसम्बर 6 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड के हथिया पंचायत में शुक्रवार को 1200 मीटर पीसीसी सड़क की सौगत ग्रामीणों को मिला। लंबे समय से ग्रामीण इस सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत चक्रधरपुर प्रखंड के ग्राम-पंचायत हथिया के टोंका टोला में सोमरा कुजुर के घर से श्मशान घाट तक निर्मित 1200 मीटर पीसीसी सड़क का शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। सड़क निर्माण 99,19, 900 रुपये से किया गया है। इस सड़क के बन जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा मिलने लगा है। साथ ही अब बरसात में ग्रामीणों को कठिनाईयों का भी सामना नहीं करना पड़ेगा। मौके पर जिला परिषद सदस्य मीना जोंको, प्रमुख ज्योति सिजुई, उप प्रमुख विनय प्रधान, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम, समरेश सि...