औरंगाबाद, सितम्बर 16 -- पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. संजय यादव और समाजसेवी महफूज आलम मृतक यीशु के परिजनों से मिले। कियाखाप गांव के पास दो दिन पूर्व सड़क हादसे में सलैया थाना क्षेत्र के खजुवतिया गांव निवासी पिंटू कुमार यादव के आठ वर्षीय पुत्र यीशु कुमार की मौत हो गई थी। जनप्रतिनिधियों ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वरीय अधिकारियों से मांग की कि घनी आबादी वाले कियाखाप गांव में सड़क सुरक्षा के लिए ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए। ग्रामीणों से अपील की कि बच्चे सड़क पार करते समय सावधानी बरतें। कांग्रेस नेता बिजेंद्र सिंह, राजनंदन यादव, मनोज यादव, धर्मेंद्र यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...